-->

ब्रिक क्या है ? परिभाषा , प्रकार , स्टैण्डर्ड साइज तथा उपयोग - हिंदी इलेक्ट्रीकल डायरी

Bricks In Hindi

ब्रिक क्या है ?

ब्रिक जिसे हिंदी मे ईंट कहते है एक प्रकार का  बिल्डिंग मटेरियल है जिसका उपयोग मकान की दीवारे, खंभे, फर्श और अन्य स्थायी ढांचे बनाने के लिए किया जाता है बनाने के लिए किया जाता है। इसका निर्माण मिटटी , सीमेंट , रेत आदि से किया जाता है। सामान्यतः यह आयताकार होती है। 

ब्रिक के डायमेंशन का महत्व

बिल्डिंग निर्माण में ईंट के आकार का बहुत ही महत्व है। जबसे ब्रिक की खोज हुई है तब से इसका उपयोग मकान बनाने के अतिरिक्त अन्य दूसरे कामो में होता रहा है और विभिन्न कामो में विभिन्न प्रकार के ईंट का उपयोग किया जाता है। दुनिया भर के अलग अलग देश में ब्रिक की साइज़ भिन्न भिन्न होती है। निचे विभिन्न प्रकार के ब्रिक तथा उनके साइज दिए गए है :

विभिन्न प्रकार के ईंट 

  • Modular Brick: इस ब्रिक में Mortar के मोटाई को ईंट के डायमेंशन के साथ जोड़ा जाता है। मिलीमीटर में मॉडुलर ब्रिक की डायमेंशन  (194 x 92 x 57) (​7 5⁄8 × ​3 5⁄8 × ​2 1⁄4 inches).
  • Modular Economo: इस ब्रिक का डायमेंशन निम्न है :194 x 92 x 92
  • Engineering Brick:  वैसे स्थान जहा विशेष प्रकार की मजबूती , एसिड  या गैस के प्रति प्रतिरोध चाहिए होती है उस स्थान पर इंजीनियरिंग ब्रिक का उपयोग किया जाता है। मिलीमीटर में इंजीनियरिंग ब्रिक्स की  डायमेंशन निम्न होती है 194 x 92 x 71 (​7 5⁄8 × ​3 5⁄8 × ​2 3⁄4 inches)
  • Jumbo Modular: मिलीमीटर में इस ब्रिक्स की डायमेंशन निम्न होती है : 194 x 92 x 70
  • Jumbo Standard:  मिलीमीटर में इस ब्रिक्स की डायमेंशन निम्न होती है : 203 x 92 x 70
  • Jumbo Standard (PLT 3): मिलीमीटर में इस ब्रिक्स की डायमेंशन निम्न होती है : 203 x 92 x 67
  • Slim Jumbo Modular: मिलीमीटर में इस ब्रिक्स की डायमेंशन निम्न होती है :194 x 76 x 70
  • King: मिलीमीटर में इस ब्रिक्स की डायमेंशन निम्न होती है :244 x 76 x 67
  • Queen:  मिलीमीटर में इस ब्रिक्स की डायमेंशन निम्न होती है : 244 x 79 x 70
  • Closure:  मिलीमीटर में इस ब्रिक्स की डायमेंशन निम्न होती है : 194 x 92 x 92
  • Norwegian:  मिलीमीटर में इस ब्रिक्स की डायमेंशन निम्न होती है : 295 x 92 x 71
  • Roman:  मिलीमीटर में इस ब्रिक्स की डायमेंशन निम्न होती है : 295 x 92 x 41
  • Norman:  मिलीमीटर में इस ब्रिक्स की डायमेंशन निम्न होती है :295 x 92 x 57
  • Slim Jumbo Norman:  मिलीमीटर में इस ब्रिक्स की डायमेंशन निम्न होती है : 295 x 79 x 70
  • Utility: मिलीमीटर में इस ब्रिक्स की डायमेंशन निम्न होती है : 295 x 92 x 92
  • Double Utility:  मिलीमीटर में इस ब्रिक्स की डायमेंशन निम्न होती है : 295 x 92 x 194
  • Monarch:  मिलीमीटर में इस ब्रिक्स की डायमेंशन निम्न होती है : 397 x 92 x 92
  • Double Monarch:  मिलीमीटर में इस ब्रिक्स की डायमेंशन निम्न होती है : 397 x 92 x 194
  • Thruwall 3 types:  मिलीमीटर में इस ब्रिक्स की डायमेंशन निम्न होती है : 397 x 143 x 92, 397 x 194 x 92, 407 x 194 x 194
  • Danish Hand Mould:  मिलीमीटर में इस ब्रिक्स की डायमेंशन निम्न होती है : 194 x 92 x 57

मानक अर्थात स्टैण्डर्ड ब्रिक का डायमेंशन 

हमने ऊपर विभिन्न प्रकार के  ईंट तथा उनके डायमेंशन की बात की लेकिन इसके बावजूद अंतराष्ट्रीय स्तर की कंस्ट्रक्शन कंपनी जो दुनिया भर में  कंस्ट्रक्शन का कार्य करती है , वे एक निश्चित डायमेंशन के ब्रिक्स का उपयोग करती है जिसकी साइज मिलीमीटर में 225 x 112.5 x 75 होती है। इस स्टैण्डर्ड डायमेंशन में  10 मिलीमीटर मोटाई के Mortar का उपयोग किया जाता है अर्थात ब्रिक्स की  स्टैंडर्ड डायमेंशन 215 x 102.5 x 65होती है। 
यूनाइटेड किंगडम में ब्रिक्स का स्टैण्डर्ड डायमेंशन 215 × 102.5 × 65 मिलीमीटर में , यूनाइटेड स्टेट्स में 203 × 92 × 57 मिलीमीटर में , ऑस्ट्रेलिया में 230 x 110 x 76 मिलीमीटर में, बांग्लादेश में (9 1⁄2 x 4 1⁄2 x 2 3⁄4 इंच में ) इंडिया में 190 x 90 x 90 मिलीमीटर ,नेपाल में 240 x 115 x 57 मिलीमीटर होती है।

ब्रिक उपयोग के लाभ 

  • पक्की ईंट बेहद मजबूत होती है तथा  इमारतो को मजबूती प्रदान करती है।
  • अच्छी तरह से बनाई गई ईंटें लम्बे समय तक चल सकती है।
  • मिट्टी की ईंटे आग प्रतिरोधी होती है जो आग लगने की स्थिति में सुरक्षा प्रदान करती है।
  • ईंटे गर्मी और सर्दी दोनो से अच्छा इन्सुलेशन प्रदान करती है जिससे इमारतो को आरामदायक बनाए रखने में मदद मिलती है।
  • ईंटें विभिन्न आकारोऔर रंगो मे उपलब्ध  होती है जिससे  डिजाइनरो और वास्तुकारो को इमारत को एक अनूठा रूप देने में मदद करती  है।

ब्रिक का उपयोग 

ब्रिक्स का उपयोग निम्न कामो में किया जाता है :

  •  ईंटे दीवार, खंभा और फर्श बनाने के लिए  इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री है। घर, दुकान, कार्यालय तथा  अन्य संरचना के निर्माण में ईंट का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है।
  • ईंटो का उपयोग फुटपाथ और सड़क के लिए मजबूत और टिकाऊ सतह बनाने के लिए भी किया जाता है।
  •  कुछ पुल, विशेष रूप से पुराने पुल मे मेहराब और सहायक संरचना के निर्माण मे ईंट का उपयोग किया जाता है।
  • बाड़ लगाने और परिसर की सुरक्षा के लिए ईंट की दीवारे बनाई जाती है।
  • ईंट का उपयोग खाना पकाने और घर को गर्म करने के लिए पारंपरिक चूल्हा और अग्निकुंड को बनाने के लिए किया जाता है।
  •  ईंट का उपयोग सजावटी मेहराब दीवार पर डिजाइन बनाने और भवन को एक अनूठा रूप देने के लिए भी किया जाता है।
  • भईंटों का उपयोग ईट को ही पकाने के लिए ईंट भट्टा के निर्माण में भी किया जाता है।  

यह भी पढ़े 

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter