रेतीली मिटटी : परिभाषा ,प्रकार तथा उपयोग - हिंदी इलेक्ट्रिकल डायरी

sandy soil

Sandy Soil definition in Hindi 

SANDY  SOIL को हिंदी में रेतीली मिट्टी कहते है। वैसी मिट्टी जिसमे रेत अर्थात बालू (Sand) की मात्रा अधिक हो उसे रेतीली मिट्टी कहते है। रेत के कण मोटे और ढीले होते हैं जिससे उनके बीच काफीजगह खाली रहती है। मिट्टी में रेत की मात्रा अधिक होने की वजह से हल्की होती है इसलिए इसे हल्की मिट्टी भी कहते है। 

रेतीली मिटटी के प्रकार | Types of Sandy Soil in Hindi 

रेतीली मिट्टी को निम्न प्रकार से वर्गीकृत किया जा सकता है :
  • जलोढ़ रेतीली मिट्टी
  • पवन संचित रेतीली मिट्टी
  • मरुस्थली रेतीली मिट्टी

रेतीली मिट्टी के गुण 

  •  रेतीली मिट्टी में जलधारण क्षमता कम होती है अर्थात यह पानी को औशोषित कर अपने पास नहीं रखता है।
  •  रेतीली मिट्टी में वायु का संचारण अच्छा होता है अर्थात हवा आसानी से रेतीली  मिट्टी के कणों के बीच से गुजर सकती है। 
  •  रेतीली मिट्टी में आमतौर पर पोषण तत्वों की कमी होती है क्योंकि पानी और पोषक तत्व जल्दी से नीचे के तरफ बहकर निकल जाते हैं। 
  •  रेतीली मिट्टी का पीएच मान थोड़ा अम्लीय होता है।

रेतीली मिट्टी का उपयोग 

  •  रेतीली मिट्टी का उपयोग ईंटों, सीमेंट और कंक्रीट बनाने में किया जाता है।
  •  रेतीली मिट्टी कुछ फसल जैसे तरबूज, खरबूज और मूंगफली के लिए उपयुक्त होती है क्योंकि ये फसल कम पानी में भी उग सकते हैं।
  • रेतीली मिट्टी का उपयोग खेतों और बगीचों से अतिरिक्त पानी निकालने के लिए किया जाता है। 
  • रेतीली मिट्टी का उपयोग गड्ढे भरने, परिदृश्य बनाने और खेल के मैदान बनाने में किया जाता है।
  • रेतीली  मिटटी का उपयोग भवन निर्माण में किया जाता है। 
  • रेतीली  मिटटी में घर्षण का गुण पाया जाता है इसलिए इसे सड़क निर्माण में उपयोग किया जाता है। 

रेतीली मिट्टी के लाभ एवं हानि 

रेतीली मिटटी के लाभ एवं हानि निम्न है :

रेतीली मिट्टी के लाभ 

  • रेतीली मिट्टी पौधों को जलभराव से बचाती है।
  •  रेतीली मिट्टी पौधों की जड़ों तक हवा पहुंचाने में मदद करती है।
  •  रेतीली मिट्टी जल्दी गर्म हो जाती है, जो ठंडे मौसम में फसलों के लिए फायदेमंद होता है।

रेतीली मिट्टी के हानि 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Star Delta Starter :- परिभाषा ,कार्य सिद्धान्त तथा उपयोग - हिंदी इलेक्ट्रिकल डायरी

Active ,Reactive and Apparent Power In Hindi

Energy meter in Hindi : परिभाषा ,संरचना ,कार्य सिद्धांत तथा उपयोग -हिंदी इलेक्ट्रिकल डायरी