Star Delta Starter :- परिभाषा ,कार्य सिद्धान्त तथा उपयोग - हिंदी इलेक्ट्रिकल डायरी
Star Delta Starter क्या होता है? स्टार डेल्टा स्टार्टर एक सामान्य प्रकार का स्टार्टर होता है जिसका उपयोग थ्री फेज इंडक्शन मोटर को स्टार्ट करने के लिए किया जाता है। स्टार डेल्टा स्टार्टर में इंडक्शन मोटर के स्टेटर की वाइंडिंग अपने स्टार्टिंग समय में स्टार कनेक्शन में होती है। जब इंडक्शन मोटर एक बार स्टार्ट होकर एक नियत गति से घुमने लगता है तब इसके स्टेटर की वाइंडिंग को डेल्टा में जोड़ दिया जाता है। स्टार डेल्टा स्टार्टर द्वारा थ्री फेज इंडक्शन मोटर को निम्न तरीके से जोड़ा जाता है जैसे की निचे के चित्र में दिखाया गया है :- Star Delta Starter कार्य सिद्धांत इंडक्शन मोटर में उत्पन्न हुआ बल आघूर्ण (Torque) ,आरोपित वोल्टेज के वर्ग के समानुपाती होता है। अर्थात आरोपित वोल्टेज के परिमाण को बढ़ाने पर ,बलाघूर्ण वर्ग के अनुपात में बढ़ता है। यदि उत्पन्न हुआ टार्क T तथा आरोपित वोल्टेज V हो तब T ∝ V 2 अर्थात जब वोल्टेज में थोड़ी सी बढ़ोतरी होगी टार्क में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी होगी जब टार्क में ज्यादा बढ़ोतरी होगी तब बाहर से ज्यादा मात्रा में विधुत धारा मोटर में प...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें