RMC full form क्या है ?
यह सिविल इंजीनियरिंग में उपयोग किया जाने वाला एक शब्द है जिसका फुल फॉर्म Ready Mixed Concrete होता है। हिंदी में इसका अर्थ पहले से तैयार किया हुआ कंक्रीट है। इंडिया में जिस स्थान पर सिविल का कार्य होता है उस स्थान पर कंक्रीट को तैयार किया जाता है लेकिन जो विकसित देश है वहाँ पर पहले से तैयार कंक्रीट को गाड़ी में भर कर कार्य स्थल पर पहुंचाया जाता है।
Full Form of RMC = Ready Mixed Concrete
वर्तमान समय में इंडिया में बहुत सी कंपनीयो ने RMC प्लांट लगा रखा है जो कार्यस्थल पर जरुरत के हिसाब से पहले से तैयार मिक्स्ड कंक्रीट की सप्लाई करती है। इसके निर्माण के लिए आवश्यक सभी अवयव (रेत ,सीमेंट ,पानी ,पत्थर आदि) को प्लांट में रखा जाता है। इसका निर्माण एक अनुभवी इंजीनियर के देख रेख में किया जाता है। आवश्यक सभी अवयव को एक निश्चित अनुपात में मिलाकर कंक्रीट को तैयार किया जाता है और उसके बाद गाड़ियों या ट्रको में भरकर इसे कार्यस्थल पर भेजा जाता है। ये गाड़िया मिक्सर ट्रक कहलाती है क्योकि ये कार्यस्थल तक मिक्स्ड कंक्रीट को घुमाते हुए लती है।
RMC का मूल्य भुगतान कैसे किया जाता है ?
RMC तैयार करने वाली कंपनी अपने ग्राहक से प्रति क्यूबिक फ़ीट के हिसाब से (CubicFeet) के हिसाब से भुगतान करती है। इसका मूल्य अलग अलग स्थान पर अलग होती है।
RMC का लाभ तथा हानि
RMC उपयोग के निम्न लाभ एवं हानि है :
लाभ
- RMC में निश्चित अनुपात में विभिन्न अवयवों को मिश्रित कर उच्च गुणवत्ता वाले कंक्रीट तैयार किया जाता है।
- निर्माण स्थल पर अवयवों को स्टोर करने की जरुरत नहीं पड़ती है।
- RMC में मिक्स्ड कंक्रीट को तैयार करने के लिए श्रमिकों की जरुरत नहीं पड़ती है।
- निर्माण स्थल पर वायु और ध्वनि प्रदूषण कम होता है।
- साइट पर बेसिक सामग्री(पानी ,सीमेंट ,रेत ) की बर्बादी नहीं होती है।
- कार्यस्थल पर समय की बचत होती है जिससे बांध सड़क , पुल तथा सुरंगआदि जैसी प्रमुख परियोजनाओं को पूरा करने में कोई देरी नहीं होती है ।
हानि
- RMC प्लांट के निर्माण में प्रारंभिक खर्च बहुत ही ज्यादा होती है।
- छोटे स्तर के प्रोजेक्ट के लिए उपयुक्त नहीं है।
- मिक्स्ड कंक्रीट को कार्यस्थल पर पहुंचने के लिए परिवहन तंत्र की व्यवस्था करनी पड़ती है।
- मिश्रित कंक्रीट को बर्बाद होने से बचाने के लिए अतिरिक्त श्रमिक की व्यवस्था करनी पड़ती है।
- मिश्रित कंक्रीट को 120 मिनट के अंदर उपयोग करना होता है।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें