-->

विभिन्न प्रकार के डीसी जनरेटर तथा उसके गुण , उपयोग तथा दक्षता - हिंदी इलेक्ट्रिकल डायरी

types of dc generator

विभिन्न प्रकार के डीसी जनरेटर 

डीसी जनरेटर दिष्ट धारा के रूप में विधुत ऊर्जा का उत्पादन करते है।डीसी जनरेटर वर्गीकरण Excitation System के आधार पर दो प्रकार से किया जाता है जैसे 
  • सेल्फ एक्साइटेड डीसी जनरेटर 
  • सेपेरेटली एक्साइटेड डीसी जनरेटर 

सेपेरेटली एक्साइटेड डीसी जनरेटर 

यह ऐसा डीसी जनरेटर है जिसमे विधुत चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करने के लिए बाहरी किसी दूसरे विधुत ऊर्जा श्रोत की जरुरत पड़ती है। इसके फील्ड वाइंडिंग में बाहर से विधुत धारा प्रवाहित की जाती है। यह स्रोत एक बैटरी, एक अलग डीसी जनरेटर, या एक रेक्टिफायर हो सकता है। इसे हिंदी में अलग से उत्तेजित डीसी जनरेटर कहते है। इसका समतुल्य विधुत परिपथ नीचे दिया गया है। 
separately excited dc generator
image credit :https://circuitglobe.com/

सेपेरेटली एक्साइटेड डीसी जनरेटर का कार्य सिद्धांत 

बाहरी विधुत ऊर्जा स्रोत(बैटरी , डीसी जनरेटर आदि) से इसके फील्ड वाइंडिंग में एक डीसी विधुत  धारा भेजता है जिससे एक स्थिर चुंबकीय क्षेत्र बनता है। जब आर्मेचर को घुमाया जाता है तब आर्मेचर कंडक्टर इस चुंबकीय क्षेत्र को काटते हैं। विधुत चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धांत के अनुसार आर्मेचर कंडक्टरों में विधुत वाहक बल (EMF) उत्पन्न होता है। कम्यूटेटर और कार्बन ब्रश की मदद से इस AC EMF को  DC में बदला जाता है और बाहरी सर्किट को में जुड़े हुए लोड में भेजी जाती है।

सेपेरेटली एक्साइटेड डीसी जनरेटर के गुण 

  • फील्ड वाइंडिंग के विधुत  धारा से आर्मेचर में उत्पन्न विधुत धारा स्वतंत्र होती है।
  • फील्ड वाइंडिंग के विधुत धारा बदलकर जनरेटर के वोल्टेज को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है।
  • उच्च वोल्टेज विनियमन प्रदान करता है।

सेपेरेटली एक्साइटेड डीसी जनरेटर के उपयोग 

निम्नांकित स्थान पर इस जनरेटर का उपयोग किया जाता है 
  • प्रयोगशालाओं और उद्योगों में वोल्टेज नियंत्रण के लिए
  • वेल्डिंग जनरेटर में
  • डीसी मोटर्स को उत्तेजित करने के लिए
  • बिजली उत्पादन संयंत्रों में
  • विधुत वाहन में

सेपेरेटली एक्साइटेड डीसी जनरेटर के गुण एवं अवगुण 

सेपेरेटली एक्साइटेड डीसी जनरेटर के उपयोग के गुण एवं अवगुण निम्न है :

गुण 

  • उत्कृष्ट वोल्टेज विनियमन।
  • इसमें चुंबकीय फ्लक्स को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है।
  • स्थिर और विश्वसनीय संचालन।

अवगुण 

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter