डीसी`जनरेटरआर्मेचर वाइंडिंग तथा वाइंडिंग प्रकार | RGPV डिप्लोमा - 3 सेमेस्टर Machine -1

rgpv diploma

आर्मेचर वाइंडिंग क्या होती है?

आर्मेचर वाइंडिंग तांबे या अल्लुमिनियम के तारों से बनी कुंडलियों का जटिल नेटवर्क है जो आर्मेचर कोर पर व्यवस्थित रूप से लपेटी हुई होती हैं। जब  ये कुंडलियां चुंबकीय क्षेत्र में घूमती हैं तब इनमे  विधुत  धारा उत्पन्न होती है। आर्मेचर वाइंडिंग के प्रकार और डिजाइन डीसी जनरेटर की वोल्टेज, धारा और अन्य  दूसरी विशेषताओं पर निर्भर करता है। डीसी मोटर या जनरेटर , दोनों में दो प्रकार से वाइंडिंग की जाती है। 

आर्मेचर वाइंडिंग के प्रकार 

डीसी मशीन में होने वाली वाइंडिंग को दो वर्गों में बाटा गया है :
  • लैप वाइंडिंग (lap Winding)
  • वेव वाइंडिंग (Wave Winding)
  • कंपाउंड वाइंडिंग (CompoundWinding)

लैप वाइंडिंग 

लैप वाइंडिंग एक विशेष प्रकार की वाइंडिंग है। इस वाइंडिंग में आर्मेचर के स्लॉट में लगे COIL हुए इस प्रकार से जुड़े होते है जैसे की एक दूसरे के गोद में है। इसलिए इसे लैप वाइंडिंग कहते है। इस वाइंडिंग में पहले कुंडली का अंतिम सिरा और उसके बाद वाले कुंडली का पहला सिरा आपस में जुड़कर कम्यूटेटर से जुड़े हुए होते है। दोनों कुंडली में उत्पन्न वोल्टेज की पोलेरिटी सामान होती है। इसके बाद दूसरे कुंडली का अंतिम सिरा तीसरे के पहले से जुड़ा हुआ होता है। इस प्रकार से सभी Coil आपस में जुड़े हुए होते है। जैसे की निचे की चित्र में दिखाया गया है। 
lap winding in hindi
चूँकि लैप वाइंडिंग में सभी आर्मेचर COIL एक दूसरे से समांतर रूप से जुड़े हुए होते है। इसलिए सभी COIL में उत्पन्न विधुत धारा एक स्थान पर आकर एकत्रित होती है। लैप वाइंडिंग ऐसे जनरेटर में की जाती है जिसमे लो वोल्टेज तथा हाई विधुत धारा की जरुरत होती है। लैप वाइंडिंग में कुल पोल तथा पैरेलल पाथ की संख्या आपस में बराबर होती है।  

वेव वाइंडिंग (WaveWinding)

डीसी जनरेटर में आर्मेचर COIL को कम्यूटेटर सेगमेंट के साथ इस प्रकार से जोड़ा जाता की पॉजिटिव तथा नेगेटिव ब्रश के लिए केवल दो टर्मिनल बने। वेव वाइंडिंग को निचे चित्र में दिखाया गया है। वेव वाइंडिंग में  उत्पन्न विधुत धारा की मात्रा कम लेकिन वोल्टेज ज्यादा होता है। इससे उच्च डीसी वोल्टेज उत्पन्न करने के उपयोग किया जाता है। 
wave winding in hindi

कंपाउंड वाइंडिंग 

जब हाई वोल्टेज तथा हाई डीसी करंट की जरुरत होती है तब डीसी जनरेटर के आर्मेचर पर कंपाउंड वाइंडिंग  जाती है। कंपाउंड वाइंडिंग वेव वाइंडिंग तथा लैप वाइंडिंग दोनों का मिश्रण होता है। इस प्रकार की वाइंडिंग बहुत कम देखने को मिलती है। ज्यादातर डीसी जनरेटर में वेव वाइंडिंग ही की जाती है। 

यह भी पढ़े 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Star Delta Starter :- परिभाषा ,कार्य सिद्धान्त तथा उपयोग - हिंदी इलेक्ट्रिकल डायरी

Active ,Reactive and Apparent Power In Hindi

Energy meter in Hindi : परिभाषा ,संरचना ,कार्य सिद्धांत तथा उपयोग -हिंदी इलेक्ट्रिकल डायरी