-->

Spider Box Electrical : परिभाषा ,कॉम्पोनेन्ट,उपयोग ,लाभ एवं हानि - हिंदी इलेक्ट्रिकल डायरी

Post a Comment
spider box in hindi

Spider Box क्या है?

 स्पाइडर बॉक्स एक प्रकार का पावर सप्लाई है  जिसका उपयोग विभिन्न स्थानों पर टेम्पोरेरी पावर सप्लाई के लिए किया जाता है। इसे बिजली वितरण बॉक्स के नाम से भी जाना जाता है। इसका नाम मकड़ी जिसे इंग्लिश में स्पाइडर कहते है से लिया गया है क्योकि इसकी डिज़ाइन मकड़ी की जैसी होती है। इसके केंद्र के चारो तरफ बहुत से पैर निकले हुए होते है। ऐसे स्थान जहा पर स्टैण्डर्ड आउटलेट उपलब्ध न हो वैसे स्थान पर बिजली आपूर्ति के लिए स्पाइडर बॉक्स का उपयोग किया जाता है। शादी समारोह , पार्टी , कंस्ट्रक्शन साइट आदि जैसे स्थान पर विधुत आपूर्ति के लिए स्पाइडर बॉक्स का  उपयोग किया जाता है। 

स्पाइडर बॉक्स के कॉम्पोनेन्ट एवं विशेषता 

यह आमतौर पर हैवी ड्यूटी प्लास्टिक या धातु से बना हुआ बंद घेरा होता है। इस बंद घेरे के अंदर कुछ आवश्यक कॉम्पोनेन्ट जैसे इनपुट आउटपुट  कनेक्टर ,सर्किट ब्रेकर ,ओवर लोड प्रोटेक्शन सिस्टम ,पावर इंडिक्टर लाइट तथा वोल्टेज ,करंट डिस्प्ले लगा हुआ होता है। 

इनपुट पावर कनेक्शन 

इस कनेक्शन के मदद से स्पाइडर बॉक्स को किसी प्राइमरी विधुत श्रोत जैसे विधुत जनरेटर या मुख्य पावर सप्लाई से जोड़ा जाता है। 

सर्किट`ब्रेकर 

सर्किट ब्रेकर एक सुरक्षा उपकरण है। स्पाइडर बॉक्स के अंदर ओवर करंट से सुरक्षा के लिए सर्किट ब्रेकर का उपयोग किया जाता है। यह किसी अप्रिय घटना के स्थिति में पावर सप्लाई को बंद कर देता है। 

आउटलेट  

स्पाइडर बॉक्स बहुत से आउटलेट से लैस होते है। जिनमे मानक आउटलेट्स से लेकर विशेष बनावट के आउटलेट्स शामिल होते है। इन आउटलेट्स की मदद से विभिन्न प्रकार के विधुत  उपकरण को स्पाइडर बॉक्स से जोड़कर चलाया जाता है। 

वोल्टेज तथा करंट मॉनिटरिंग 

मौजूदा समय में स्पाइडर बॉक्स के परफॉरमेंस को रियल टाइम में देखने के लिए डिजिटल डिस्प्ले लगे हुए होते है जिनमे स्पाइडर बॉक्स से प्रवाहित होने वाली विधुत धारा तथा वोल्टेज के परिमाण दिखाई देते है। 

 स्पाइडर बॉक्स का उपयोग 

स्पाइडर बॉक्स का उपयोग निम्न स्थान  जाता है :
  • कंस्ट्रक्शन साइट 
  • घर से बाहर होने वाले इवेंट 
  • इमरजेंसी में पावर डिस्ट्रीब्यूशन

स्पाइडर बॉक्स उपयोग के वक्त ध्यान रखने वाली बात 

लोड क्षमता (Load Capacity)

स्पाइडर बॉक्स विभिन्न लोड क्षमता के होते है। किसी विशेष स्थान पर स्पाइडर बॉक्स  को उसके क्षमता से अधिक लोड पर नहीं जोड़ना चाहिए। अगर किसी स्पाइडर बॉक्स को उसके क्षमता से अधिक  लोड पर जोड़ा जाए तब यह जल सकता है। 

प्रॉपर ग्राउंडिंग (Proper Grounding)

किसी भी विधुत उपकरण के ग्राउंडिंग करना एक विशेष और अति आवश्यक सुरक्षा प्रक्रिया  है। स्पाइडर बॉक्स को उपयोग में लाने से पहले ठीक तरीके से ग्राउंड से कनेक्ट कर देना चाहिए। 

रेगुलर मेंटेनेंस 

स्पाइडर बॉक्स के बेहतर प्रदर्शन के लिए , इसे नियमित रूप से चेक करते रहना चाहिए। चेक करते वक्त इसे आउटलेट , केबल तथा सर्किट ब्रेकर को चेक करना चाहिए। 

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter