डीजल जनरेटर सेट क्या होता है ?
डीजल जनरेटर सेट एक विशेष प्रकार का विधुत ऊर्जा उत्पन्न करने वाला यन्त्र होता है जिसका उपयोग विधुत ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए किया जाता है । यह डीजल इंजन तथा विधुत जनरेटर का एक सेट होता है । डीजल इंजन मैकेनिकल ऊर्जा उत्पन करता है जिससे जनरेटर को घुमाया जाता है और जनरेटर द्वारा विधुत ऊर्जा उत्पन्न होती है । यह कंस्ट्रक्शन साइट , शादी , त्यौहार इत्यादि स्थानों पर अस्थयी रूप से विधुत ऊर्जा सप्लाई के लिए उपयोग किया जाता है । इसे चलता फिरत पावर ग्रिड भी ककहते है ।
डीजल जनरेटर सेट (DG) के रख रखाव से सम्बंधित सावधानिया
डीजल जनरेटर सेट के संचालन तथा रखाव के वक्त उपभोगता को कुछ सावधानिया बरतनी चाहिए जिससे कोई दुर्घटना न घटे तथा विधुत ऊर्जा का उत्पादन निरंतर रूप से होता रहे । डीजल जनरेटर सेट के रख रखाव में निम्न सावधानिया बरतनी चाहिए है
- किसी विशेष डीजी के लिए डीजी निर्माता कंपनी द्वारा पहले से निर्धारित सभी मापदंडो सावधानीपूर्वक अध्ययन करे
- डीजी को हवादार , समतल सतह तथा आग के पहुंच से दूर वाले स्थान पर इंसटाल करना चाहिए
- डीजल इंजन में होने वाली खराबी से बचने के लिए हमेशा उच्च किस्म के डीजल का प्रयोग करे
- जनरेटर को बढ़िया तरीके से काम करने की स्थिति में रखने के लिए निर्माता द्वारा निर्धारित मेंटेनेंस को बनाये रखे
- जनरेटर के कूलिंग सिस्टम को नियमित रूप से चेक करते रहे ताकि जनरेटर ओवर हीट न हो ।
- जनरेटर से निकलने वाली धुँआ को खुले क्षेत्र में निष्कासित करे
- जनरेटर के पास रखने वाले अग्निशामक यन्त्र को नियमित रूप से चेक करते रहे
- यदि जनरेटर रेजिडेंशियल एरिया में इंसटाल है तो नॉइज़ पोलुशन को रोकने के लिए नॉइज़ प्रूफ सिस्टम का उपयोग करे
- जनरेटर से जुड़े संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को सुरक्षित करने के लिए वोल्टेज रेगुलेटर का उपयोग करे जिसे स्टेबल पावर उत्पन्न हो सके
- इलेक्ट्रिक शॉक से बचने के लिए प्रॉपर रूप से अर्थिंग करे
- डीजी के क्षमता से अधिक लोड पर डीजी का उपयोग न करे
- वर्षा , धूल , वर्फ आदि से सुरक्षित रखे ।
- यदि जनरेटर सेट बंद स्थान पर इंसटाल किया गया तब वहाँ पर कार्बन मोनो ऑक्साइड डिटेक्टर का उपयोग करे ।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें