माइल्ड स्टील : परिभाषा , गुण ,लाभ हानि एवं उपयोग - हिंदी इलेक्ट्रिकल डायरी

माइल्ड स्टील क्या है ? ऐस स्टील जिसमे कार्बन की मात्रा बहुत ही कम होती है उसे माइल्ड स्टील कहते है। माइल्ड स्टील को हिंदी में मृदु इस्पात या हल्का इस्पात कहते है। माइल्ड स्टील में कार्बन की मात्रा बहुत ही कम (0.15 %) पाई जाती है। कार्बन की मात्रा कम होने की वजह से यह अन्य लोहे की तुलना में नरम तथा लचीला होता है। लचीला होने के साथ ही यह बहुत मजबूत होता है जिसके कारण विभिन्न क्षेत्रो में इसका उपयोग किया जाता है। माइल्ड स्टील के गुण माइल्ड स्टील के गुण निम्न है : मजबूती: माइल्ड स्टील भले ही हल्का होता है लेकिन यह लोहे की तरह ही मजबूत होता है। इसमें भार सहने की असीम क्षमता होती है इसलिए इसका उपयोग विभिन्न संरचनात्मक कार्यों में किया जाता है। लचीलापन: लचीलापन माइल्ड स्टील का एक महत्वपूर्ण गुण है। इसे आसानी से मोड़ा जा सकता है और वांछित आकार में ढाला जा सकता है। माइल्ड स्टील के इस गुण का उपयोग विभिन्न प्रकार की वस्तुओं के निर्माण में किया जाता है। वेल्डिंग योग्यता : माइल्ड स्टील को आसानी से वेल्ड किया जा सकता है जिससे इसका उपय...