-->

Unilateral and bilateral elements in hindi : परिभाषा उदहारण तथा उपयोग - हिंदी इलेक्ट्रिकल डायरी

Unilateral एलिमेंट क्या होता है ?

वैसा इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस जिसमे विधुत धारा का प्रवाह एक ही दिशा में होता है उसे Unilateral एलेंमेंट कहा जाता है। इन्हें एकादिशिए विधुत तत्व भी कहा जाता है। Unilateral एलिमेंट के दोनों टर्मिनल पर आरोपित वोल्टेज की Polarity बदल (रिवर्स) देने पर उससे विधुत धारा का प्रवाह बंद हो जाता है या यह दूसरी तरह का व्यवहार करने लगता है। एलिमेंट के टर्मिनल वोल्टेज की POLARITY बदलने से इसका वोल्टेज -धारा अर्थात V-I CHARACTERISTIC रिवर्स हो जाता है।  जिस विधुत परिपथ में केवल UNILATERAL एलिमेंट होते है उसे UNILATERAL परिपथ कहा जाता है। कुछ UNILATERAL कॉम्पोनेन्ट निचे दिए गए है :
  • डायोड 
  • SCR 
UNILATERAL ELEMENT

UNILATERAL एलिमेंट के गुण 

  • UNILATERAL एलिमेंट से विधुत धारा का प्रवाह एक ही दिशा में होता है। 
  • आरोपित वोल्टेज की POLARITY बदल देने से VI गुणधर्म भी रिवर्स हो जाता है। 
  • ज्यादातर UNILATERAL एलिमेंट एक्टिव कॉम्पोनेन्ट होते है अर्थात इनको संचालित करने के लिए बाहर से बायस्ड करना पड़ता है। 
  • UNLATERAL एलिमेंट के आंतरिक प्रतिरोध तथा प्रतिबाधा विधुत धारा पर निर्भर करती है। 

Bilateral Element क्या होता है?

वैसे इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्पोनेन्ट जिनसे विधुत धारा का प्रवाह दोनों दिशा में होता है उसे Bilateral एलिमेंट कहा जाता है। इसे हिंदी में द्विदिशीय तत्व भी कहा जाता है। Bilateral एलिमेंट के टर्मिनल के बीच वोल्टेज की पोलारिटी बदलने से उसके VI Characteristic में कोई भी परिवर्तन नहीं होता है। वोल्टेज की दिशा बदलने से प्रवाहित होने वाली विधुत धारा के परिमाण में किसी भी प्रकार का परिवर्तन देखने को नहीं मिलता है। दोनों ही दिशा में बराबर परिमाण के विधुत धारा प्रवाहित होती है। निचे कुछ Bilateral एलिमेंट दिए गए है :
  • प्रतिरोध 
  • इंडक्टर 
  • कैपासिटर 
  • TRIAC 
bilateral element in hindi

BILATERAL एलिमेंट के गुण 

  • BILATERAL एलिमेंट से विधुत धारा का प्रवाह दोनों दिशा में होता है। 
  • आरोपित वोल्टेज की POLARITY बदल देने से VI गुणधर्म में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नही होता है। 
  • ज्यादातर BIILATERAL एलिमेंटपैसिव कॉम्पोनेन्ट होते है अर्थात इनको संचालित करने के लिए बाहर से बायस्ड करना  नहीं पड़ता है। 
  • UNLATERAL एलिमेंट के आंतरिक प्रतिरोध तथा प्रतिबाधा विधुत धारा पर निर्भर नहीं करती है। 

यह भी पढ़े 

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter