-->

न्युक्लियर पावर प्लांट के हानि एवं लाभ - हिंदी इलेक्ट्रिकल डायरी

disadvantage of nuclear power plant

 Nuclear power plants ही एक मात्रा ऐस विधुत ऊर्जा का श्रोत है जो विश्व के ऊर्जा डिमांड को पूरा कर सकता है। Nuclear power plants हमारे भविष्य में होने वाली ऊर्जा जरूरतों को पूरा तो कर सकता है लेकिन  Nuclear power plants के लाभ के साथ साथ कुछ हानि भी है जो इस प्रकार है 

Advantage of Nuclear Power plant

  • Nuclear power plants  हमारे बढ़ रही ऊर्जा  जरुरत को पूरा करने के लिए बढ़िया श्रोत है। यह हाई लोड फैक्टर पर बढ़िया  परफॉरमेंस देता है। 
  •  Nuclear power plants में उपयोग होने वाले   ईंधन का द्रव्यमान बहुत  होता है इसलिए इसको ट्रांसपोर्ट करने में कम खर्च आता है। 
  •  Nuclear power plants को संचालित करना दूसरे प्लांट के तुलना में आसान होता है। 
  • मौसम में हुए परिवर्तन का  Nuclear power plants पर न के बराबर प्रभाव पड़ता है। 
  •  Nuclear power plants के ईंधन को recycled किया जा सकता है। 
  •  Nuclear power plants में पॉवर उत्पन करना सस्ता पड़ता है। 
  •  Nuclear power plants को स्थापित करने के लिए बहुत काम जगह की जरुरत पड़ती है। 

Disadvantage of Nuclear power Plant 

  •  Nuclear power plants का शुरुवाती लगत बहुत ही ज्यादा होता है। 
  • Nuclear power plants एक नियत लोड पर ही बढ़िया से काम करता है। .
  •  Nuclear power plants का मेंटेनेंस खर्च बहुत ही ज्यादा होता है। 
  •  Nuclear power plants में काम करने वाले वर्कर के लिए हेल्थ रिस्क होता है। 
  •  Nuclear power plants में काम करने के लिए वेल ट्रेंड वर्कर की जरुरत होती है। .
  •  Nuclear power plants में होने वाले Nuclear reaction के कारण लगातार अल्फा ,बीटा तथा गमा किरणों का उत्सर्जन लगातार होता  रहता है।  

और नया सबसे पुराना

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter