-->

स्टार तथा डेल्टा कनेक्शन में अंतर - हिंदी इलेक्ट्रिकल डायरी

 स्टार कनेक्शन क्या होता है?

तीन सामान Coil के प्रारंभिक या अंतिम सिरों को आपस में जोड़ने से एक अंग्रेजी के बड़े अक्षर Y आकर का वाइंडिंग प्राप्त होता है। इस प्रकार से जोड़े गए तीन Coil के कनेक्शन को स्टार कनेक्शन कहा जाता है। जिस बिंदु पर तीनो Coil के सिरे मिलते है उस बिंदु को Star Point या न्यूट्रल पॉइंट कहा जाता है। किसी भी स्टार कनेक्शन में यदि वह संतुलित है तब उसके न्यूट्रल बिंदु का वोल्टेज शून्य होता है। स्टार कनेक्शन को निचे के चित्र में दिखाया गया है। 

star Connection in hindi

डेल्टा कनेक्शन क्या होता है?

तीन Coil में पहले Coil के अंतिम सिरे को दुसरे Coil के प्रारंभिक सिरे तथा दुसरे Coil के अंतिम सिरे को तीसरे Coil के प्रारंभिक ,तथा तीसरे Coil के अंतिम सिरे को को पहले Coil के प्रारंभिक सिरे से जोड़ने पर एक Closed Loop बनता है। इस प्रकार तीन Coil को आपस में जोड़ने की प्रक्रिया डेल्टा कनेक्शन कहलाती है। डेल्टा कनेक्शन में किसी भी प्रकार का न्यूट्रल बिंदु नहीं होता है। तीन Coil का डेल्टा कनेक्शन निचे के चित्र में दिखाया गया है। 
Delta Connection in hindi

स्टार तथा डेल्टा कनेक्शन की विशेषताए 

स्टार कनेक्शन की विशेषताए 

  • स्टार कनेक्शन में एक न्यूट्रल पॉइंट होता है। 
  • स्टार कनेक्शन में लाइन करंट तथा फेज करंट बराबर होते है। 
  • स्टार कनेक्शन में लाइन वोल्टेज ,फेज वोल्टेज \sqrt{3} गुणा ज्यादा होता है। 
  • स्टार कनेक्शन का उपयोग थ्री फेज सिस्टम में किया जाता है। 
  • स्टार कनेक्शन में जुड़े मोटर की स्पीड ,डेल्टा कनेक्शन में जुड़े मशीन से कम होती है। 
  • स्टार कनेक्शन का उपयोग थ्री फेज स्टेप  अप ट्रांसफार्मर में किया जाता है। 

डेल्टा कनेक्शन की विशेषताए 

  • डेल्टा  कनेक्शन में एक न्यूट्रल पॉइंट नही होता है। 
  • डेल्टा कनेक्शन में लाइन करंट , फेज करंट  से  \sqrt{3} गुणा ज्यादा होता है। 
  • डेल्टा कनेक्शन में लाइन वोल्टेज  तथा फेज वोल्टेज बराबर होता है। 
  • डेल्टा कनेक्शन का उपयोग थ्री फेज सिस्टम में किया जाता है। 
  • डेल्टा कनेक्शन में जुड़े मोटर की स्पीड ,स्टार  कनेक्शन में जुड़े मशीन से ज्यादा होती है। 
  • डेल्टा कनेक्शन का उपयोग थ्री फेज स्टेप  डाउन ट्रांसफार्मर में किया जाता है। 

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter