तत्व किसे कहते है ?
ELEMENT को हिंदी में तत्व कहते है। यह एक शुद्ध पदार्थ है जो एक ही प्रकार के परमाणुओं से मिलकर बना होता है। परमाणु किसी भी पदार्थ का सबसे छोटा कण होता है जो पदार्थ के रासायनिक गुण को बनाए रखता है। तत्व को किसी भी भौतिक या रासायनिक विधि द्वारा और अधिक सरल पदार्थ में विभाजित नहीं किया जा सकता है। यह प्रकृति की मूलभूत रचनात्मक इकाई है। जैसे सोना ,चांदी ,हाइड्रोजन ,लिथियम ,सोडियम इत्यादि ये सभी तत्व है। तत्व आपस में रासायनिक अभिक्रिया कर यौगिक का निर्माण करते है।
तत्व के प्रकार
तत्व को उसके रासयनिक तथा भौतिक गुण के आधार पर तीन वर्गो मे वर्गीकृत किया गया है जो निम्न है :
- धातु (Metal)
- अधातु (Non Metal)
- उपधातु (Metalloids)
धातु किसे कहते है?
अधातु किसे कहते है ?
वैसे तत्व अधातु कहलाते है जो भंगुर, मुलायम, ऊष्मा तथा विधुत की कुचालक होते हैं। जैसे ऑक्सीजन (Oxygen), नाइट्रोजन (Nitrogen), हाइड्रोजन (Hydrogen), कार्बन (Carbon), सल्फर (Sulphur) इत्यादि ।
उपधातु किसे कहते है ?
वैसे तत्व जिनमे धातु तथा अधातु दोनों के गुण होते है उन्हें उपधातु के श्रेणी में रखा जाता है। जैसे सिलिकॉन (Silicon), जर्मेनियम (Germanium), आर्सेनिक (Arsenic) आदि।
हमारे जीवन मे तत्व का महत्व
हमारे आस-पास के प्रत्येक वस्तु का निर्माण तत्व से हुआ हैं। तत्व हमारे शरीर ,भोजन, पानी, हवा, तथा पृथ्वी के सभी पदार्थों में पाए जाते हैं। तत्वों के गुणों को समझकर, हम दुनिया को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं और नए पदार्थों और टेक्नोलॉजी का निर्माण कर सकते हैं। अभी तक दुनिया में कुल 118 प्रकार के तत्वों की खोज की गई है। इन तत्वों की खोज तथा टेक्नोलॉजी की वजह से इंसानी जीवन इतना सुखमय हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें