पावर इलेक्ट्रॉनिक्स क्या है ?
पावर इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का एक क्षेत्र है जो इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करके विद्युत शक्ति के डिजाइन, नियंत्रण और रूपांतरण से संबंध रखता है। इसमें अर्द्धचालक युक्ति जैसे डायोड, ट्रांजिस्टर , थाइरिस्टर्स, के उपयोग से विद्युत ऊर्जा के प्रवाह को नियंत्रित और विनियमित किया जाता है।पावर इलेक्ट्रॉनिक्स का उपयोग बड़े स्तर पर किया जाता है जैसे कम्प्यूटर के पावर सप्लाई ,इन्वर्टर ,विधुत वाहन आदि पावर इलेक्ट्रॉनिक्स बहुत ही ज्यादा विस्तृत है लेकिन इस पोस्ट में केवल पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में उपयोग होने वाले पावर डायोड की चर्चा की गई है।
पावर डायोड कितने प्रकार के होते है ?
पावर डायोड को रिवर्स रिकवरी टाइम के आधार पर तीन वर्गों में वर्गीकृत किया गया है जो निम्न है :
- जनरल पर्पस डायोड (General Purpose Diode )
- फास्ट रिकवरी डायोड (fast Recovery Diode)
- स्काटकी डायोड (Schottky Diode)
जब डायोड फॉरवर्ड बायस में जुड़ा हो और उसके बाद फॉरवर्ड वोल्टेज को उसके टर्मिनल से हटाया जाए तब डायोड से विधुत धारा का परवाह शून्य हो जाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं होता है। जब डायोड से फॉरवर्ड वोल्टेज को हटाया जाता है तब उसके विपरीत दिशा में एक क्षीण विधुत धारा का परवाह होने लगता है जिसे रिवर्स रिकवरी कहते है। कुछ समय बाद विधुत धारा का परवाह शून्य हो जाता है।जितने समय बाद विधुत धारा का परवाह शून्य होता है उस समय को ही रिवर्स रिकवरी टाइम कहते है।
जनरल पर्पस डायोड
वैसे सभी डायोड जिनका रिवर्स रिकवरी टाइम 25 माइक्रो सेकंड होता है उन्हें जनरल पर्पस डायोड के श्रेणी में रखा जाता है। इस प्रकार के डायोड की विधुत धारा रेटिंग 1 एम्पीयर से एक हज़ार एम्पीयर तथा वोल्टेज रेटिंग 50 वोल्ट से 5 हज़ार वोल्टेज तक होती है। इस प्रकार के डायोड का उपयोग मोबाइल फ़ोन चार्जर ,साधारण इन्वर्टर ,यूपीएस आदि में किया जाता है।
फ़ास्ट रिकवरी डायोड
जैसे नाम से ही ज्ञात होता है की इस डायोड का रिवर्स रिकवरी टाइम बहुत ही कम होता है। वैसे डायोड जिनका रिवर्स रिकवरी टाइम 5 माइक्रो सेकिंड से कम होता हैंउसे फ़ास्ट रिकवरी डायोड कहते है। इस प्रकार के डायोड की विधुत धारा रेटिंग 1 एम्पीयर से एक हज़ार एम्पीयर तथा वोल्टेज रेटिंग 50 वोल्ट से 3 हज़ार वोल्टेज तक होती है। इस डायोड का उपयोग चॉपर सर्किट ,कम्यूटेशन सर्किट ,एसएमपीएस आदि में किया जाता है।
स्कॉटटकी डायोड
यह एक विशेष प्रकार का डायोड है जिसमे PN junction के स्थान पर धातु अर्द्धचालक होता है। इस डायोड का रिवर्स रिकवरी टाइम बहुत ही कम होता है। इसका रिवर्स रिकवरी टाइम एक नैनो सेकंड के करीब होता है। इसमें अन्य समान्य डायोड के तुलना में फॉरवर्ड वोल्टेज ड्राप बहुत ही कम होता है। इस प्रकार के डायोड की विधुत धारा रेटिंग 1 एम्पीयर से 300 एम्पीयर तथा वोल्टेज रेटिंग अधिकतम 100 V तक होती है।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें