-->

Forward Resistance of Diode In Hindi - हिंदी इलेक्ट्रिकल डायरी

Forward  Resistance क्या होता है?

डायोड को फॉरवर्ड बायस में जोड़कर संचालित करने में डायोड द्वारा ऑफर किये गए Resistance को फॉरवर्ड रेजिस्टेंस कहते है। चूँकि डायोड दो प्रकार के विधुत सप्लाई (ए०सी  तथा डीसी )के साथ कार्य करता है इसलिए फॉरवर्ड रेजिस्टेंस भी दो प्रकार का होता है :-
  • Static Forward Resistance
  • Dynamic Forward Resistance

Static Forward Resistance क्या होता है?

जब P-N Junction डायोड को डीसी सर्किट में जोड़कर Forward Voltage आरोपित किया जाता है तब डायोड द्वारा ऑफर किये गए Resistance को Static Forward Resistance कहते है। यह Rf द्वारा दिखाया जाता है। किसी डायोड के लिए Static Forward Resistance को निम्न फार्मूला द्वारा ज्ञात किया जाता है :-

 Dynamic Forward Resistance क्या होता है?

जब P-N Junction डायोड को सी सर्किट में जोड़कर Forward Voltage आरोपित किया जाता है तब डायोड द्वारा ऑफर किये गए Resistance को Dynamic Forward Resistance कहते है। यह RD द्वारा दिखाया जाता है। किसी डायोड के लिए Dynamic Forward Resistance को  उसके Forward Characteristics ग्राफ से ज्ञात किया जाता है जो निम्न प्रकार से होता है :-
Dynamic Forward Resistance

किसी भी डायोड के लिए Forward Resistance का मान बहुत ही कम होता है। 

यह भी पढ़े 

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter