Hysteresis loss क्या होता है ?
जब किसी चुंबकीय पदार्थ को चुंबकीय क्षेत्र में रखा जाता है तब चुम्बकीय पदार्थ के परमाणुओं पर एक बल कार्य करने लगता है जिससे वे एक रेखा में संरेखित होने लगते है। परमाणुओं पर कार्यरत इस बल को Magnetizing force कहते है। Magnetizing force द्वारा परमाणुओं को एक रेखा में संरेखित करने में कुछ कार्य करना पड़ता है। कार्य का यह परिमाण उष्मीय उर्जा के रूप में खर्च होता है जिससे पदार्थ गर्म हो जाता है। पदार्थ में खर्च होने वाले कार्य के इस मात्रा को ही Hysteresis Loss कहते है।
चुंबकीय पदार्थ में उत्पन्न उष्मीय उर्जा चुंबकीय परमाणुओं जिन्हें डोमेन कहते है के बीच घर्षण की वजह से होता है। चुंबकीय पदार्थ में जब सभी परमाणु एक रेखा में संरेखित हो जाते है तब अचानक से बाहर से आरोपित चुंबकीय क्षेत्र की दिशा बदल दे तब ये सभी परमाणु इस दिशा परिवर्तन का विरोध करते है और दुबारा अपने आप को नयी दिशा में संरेखित करने की कोशिश करते है। चुंबकीय परमाणुओं द्वारा इस प्रकार अपने आप को बाह्य चुंबकीय क्षेत्र का अनुसरण करने की ओराक्रिया Magnetic Hysteresis कहलाती है।
अधिकांश इलेक्ट्रिकल मशीन जैसे ट्रांसफार्मर ,जनरेटर मोटर आदि में Magnetic Hysteresis के वजह से विधुत उर्जा का ह्रास (Loss) होता है। चूँकि यह उर्जा चुंबकीय पदार्थ में उत्पन्न होता है इसलिए इन मशीनों के बाहरी सतह गर्म हो जाते है जिससे इनका तापमान बढ़ जाता है। अतः मशीन के पार्ट को बनाते समय ऐसे चुंबकीय पदार्थ का चुनाव किया जाता है जिसमे magnetic hysteresis का गुण कम हो।
Hysteresis loss की गणना
वैसे तो किसी चुंबकीय पदार्थ में Hysteresis Loss के रूप में होने वाले विधुत उर्जा को पूर्ण और सटीक रूप से परिकल्पित (Calculate) करना इतना आसान नहीं है। लेकिन प्रायोगिक तौर यह पाया गया है किसी पदार्थ में होने वाला Hysteresis Loss चुंबकीय फ्लक्स के घनत्व ,आवृति तथा पदार्थ के प्रकृति पर निर्भर करता है। किसी पदार्थ में होने वाले Hysteresis Loss को निम्न फार्मूला द्वारा ज्ञात किया जाता है:-
यहाँ P = पदार्थ में होने वाला उर्जा ह्रास है जिसे वाट (Watt) में मापा जाता है।
η =यह एक नियतांक (Constant)है जिसे स्टीनमेज़ का नियतांक कहते है यह पदर्थ के प्रकृति पर निर्भर करता है।
B = चुंबकीय पदार्थ का घनत्व
f = चुंबकीय फ्लक्स की आवृति
V = चुंबकीय पदार्थ का आयतन है।
इस फार्मूला में प्रयुक्त सभी भौतिक राशी SI सिस्टम में उपयोग होगी।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें