Transformer leakage Reactance In Hindi | Lekage Reactance क्या होता है -हिंदी इलेक्ट्रिकल डायरी

एक ideal ट्रांसफार्मर में यह माना जाता है की transformer के प्राइमरी साइड में जितना मैग्नेटिक फ्लक्स उत्पन्न होता है वह सब मैग्नेटिक फ्लक्स सेकेंडरी साइड के coil से लिंक कर जाता है। लेकिन वास्तव  में ऐसा कुछ नहीं होता है।

 प्राइमरी साइड coil में उत्पन्न मैग्नेटिक फ्लक्स का कुछ हिस्सा प्राइमरी तथा सेकेंडरी वाइंडिंग के घेरने वाली ferromagnetic मैग्नेटिक मटेरियल तथा वातावरण के साथ लिंक हो जाता है क्योकि इन सभी के पास भी चुंबकशीलता होती है।

 प्राइमरी साइड में उत्पन्न हुआ मैग्नेटिक फ्लक्स का हिस्सा जो बाहरी वातावरण के साथ लिंक हो जाता है ,इसे ही leakage flux कहते है। यह leakage मैग्नेटिक फ्लक्स ट्रांसफार्मर के सर्किट में reactive लोड की तरह व्यावहार करता है और इस लोड को leakage Reactance कहते है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Star Delta Starter :- परिभाषा ,कार्य सिद्धान्त तथा उपयोग - हिंदी इलेक्ट्रिकल डायरी

Active ,Reactive and Apparent Power In Hindi

Energy meter in Hindi : परिभाषा ,संरचना ,कार्य सिद्धांत तथा उपयोग -हिंदी इलेक्ट्रिकल डायरी