वर्ग क्या होता है : परिभाषा , क्षेत्रफल तथा परिमाप सूत्र - हिंदी इलेक्ट्रिकल डायरी
.jpg)
वर्ग किसे कहते है ? वर्ग ज्यामिति का एक द्विविमीय(2D) आकार है जिसकी चार भुजाएँ समान लंबाई की होती हैं और चारों कोण समकोण (90°) होते हैं। इसे समचतुर्भुज भी कहते है। इसे निम्न तरीके से भी परिभाषित किया जा सकता है : ऐसा चतुर्भुज जिसकी चारो भुजाएं आपस में बराबर तथा प्रत्येक कोण की मैप 90° हो उसे वर्ग कहते है। वर्ग के गुण (Properties of Square) वर्ग के निम्न गुण होते है : वर्ग की सभी चार भुजाओ की लंबाई एक दूसरे के बराबर होती है। वर्ग के सभी चार कोण समकोण होते हैं अर्थात प्रत्येक कोण की माप 90 डिग्री होती हैं। ये कोण एक दूसरे को पूरक कोण बनाते है यानी उनके कोणों का योग 180 डिग्री होता है। वर्ग की आमने-सामने की भुजाएँ न केवल बराबर होती है बल्कि समांतर भी होती है। वर्ग के दो विकर्ण (विपरीत कोनों को जोड़ने वाली रेखाएँ) एक दूसरे के बराबर होते है। दोनो विकर्ण एक-दूसरे को समकोण पर काटते है और इस काटने वाले बिंदु पर एक-दूसरे को बराबर भागों में विभाजित करते हैं। यदि किसी परिमाप को बनाए रखते हुए किसी भी आकृति का क्षेत्रफल अधिकतम करना हो, तो वह आकृति एक वर्ग ही होगा।...