भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली स्कालरशिप
इंडिया के किसी प्राइवेट या सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग करने का पूरा फी सामान्यतः 8 से 20 लाख के करीब होता है। बहुत से स्टूडेंट के लिए इतनी बड़ी राशि का खर्च मुश्किल हो जाता है। ऐसे में छात्रों को अपने इंजीनियरिंग कोर्स को पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता की जरुरत पड़ती है। इस परिस्थिति में स्कालरशिप छात्रों के लिए बहुत ही मददगार साबित होता है।
इंजीनियरिंग स्टूडेंट के सपनो को साकार करने के लिए केंद्र सरकार ,राज्य सरकार , प्राइवेट तथा सरकारी यूनिवर्सिटी के साथ साथ कुछ निजी संगठन और कारपोरेट सेक्टर विभन्न प्रकार के स्कालरशिप प्रदान करते है।इस लेख में इंडिया में दी जाने वाली सभी प्रकार के स्कालरशिप की जानकारी दी जाएगी।
इंडिया में कॉलेज यूनिवर्सिटी स्तर की ज्यादतर स्कॉलरशिप केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा दी जाती है। अपने आने वाली पीढ़ी को टेक्निकल तथा प्रोफेशनल से पारंगत करने के लिए सरकारे इंजीनियरिंग स्टूडेंट को स्कालरशिप देती है। केंद्र और राज्य दोनों सरकारें छात्रों को भारत में एक प्रतिष्ठित संस्थान से इंजीनियरिंग करने और एक ही क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करती हैं ।
केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली स्कालरशिप
निचे केंद्र सरकार द्वारा कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले इंजीनियरिंग या मेडिकल के स्टूडेंट के लिए दी जाने वाली विभिन्न स्कॉलरशिप की जानकारी दी जा रही है।
अल्पसंख्यक छात्र के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप
यह स्कॉरशिप देश अल्पसंख्यक समाज के छात्रों को दिया जाता है। कॉलेज या यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग या मेडिकल या किसी भी दूसरे कोर्स की पढाई करने वाले वैसे सभी छात्र जो अल्पसंख्यक समाज से संबंध रखते है वे सभी इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते है। यह स्कॉलरशिप भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा दिया जाता है। इस स्कॉलरशिप के लिए प्रत्येक वर्ष जुलाई से सितम्बर महीने में ऑनलाइन रूप से आवेदन लिया जाता है। इसमें छात्र या छात्रा को पूरी टूशन फी तथा हॉस्टल फी राशि स्कॉलरशिप के रूप में दी जाती है।
प्रोफेशनल तथा टेक्निकल कोर्स के लिए मेरिट कम मीन्स स्कालरशिप
यह स्कॉरशिप भी केवल देशअल्पसंख्यक समाज के छात्रों को दिया जाता है। कॉलेज या यूनिवर्सिटी में केवल इंजीनियरिंग या मेडिकल या मैनेजमेंट की पढाई करने वाले सभी छात्र को यह स्कॉलरशिप भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा दिया जाता है। इस स्कॉलरशिप के लिए प्रत्येक वर्ष जुलाई से सितम्बर महीने में ऑनलाइन रूप से आवेदन लिया जाता है। इसमें छात्र या छात्रा को पूरी टूशन फी तथा हॉस्टल फी राशि स्कॉलरशिप के रूप में दी जाती है।
दिव्यांग छात्रों के लिए टॉप क्लास एजुकेशन स्कॉलरशिप
देश के किसी भी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्रों को यह स्कॉलरशिप दी जाती है। इसमें छात्रा या छात्र की पूरी कॉलेज टूशन फी तथा हॉस्टल फी की राशि स्कॉलरशिप के रूप में दी जाती है। यह स्कॉलरशिप भारत सरकार के सोशल जस्टिस तथा एम्पावरमेंट मंत्रालय द्वारा दिया जाता है। इस स्कॉलरशिप के लिए प्रत्येक वर्ष जुलाई से सितम्बर महीने में ऑनलाइन रूप से आवेदन लिया जाता है।
सेंट्रल आर्म्ड फ़ोर्स तथा असम राइफल्स जवान के बच्चो के लिए प्रधानमंत्री स्कालरशिप
यह स्कालरशिप केवल सेंट्रल आर्म्ड फ़ोर्स तथा असम राइफल्स के जवान के बच्चो को दी जाती है। देश के किसी भी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में पढ़ने वाले वैसे विद्यार्थी जिनके माता पिता असम राइफल्स या केंद्रीय पुलिस बल में कार्यरत उन्हें यह स्कालरशिप दी जाती है। इसमें कॉलेज या यूनिवर्सिटी की टूशन फी के साथ हॉस्टल का पूरा खर्च मिलता है। इस स्कॉलरशिप के लिए प्रत्येक वर्ष जुलाई से अक्टूबर महीने में ऑनलाइन रूप से आवेदन लिया जाता है।
दिव्यांग छात्र के लिए पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप
यह स्कॉलरशिप उन सभी छात्रों को दिया जाता है जो मैट्रिक अर्थात 10th पास है और देश के किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स की पढाई कर रहे है। यह स्कालरशिप सभी वर्ग के छात्रों को दिया जाता है। इसमें छात्रों को टूशन फी के साथ हॉस्टल का पूरा खर्चा मिलता है। इस स्कॉलरशिप के लिए प्रत्येक वर्ष जुलाई से अक्टूबर महीने में ऑनलाइन रूप से आवेदन लिया जाता है।
कॉलेज यूनिवर्सिटी स्टूडेंट के लिए सेंट्रल सेक्टर स्कीम स्कालरशिप
यह स्कॉलरशिप सभी वर्ग के मेधावी छात्रों को दिया जाता है। देश के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन की डिग्री कर रहे छात्र को यह स्कॉलरशिप दी जाती है। इसमें स्टूडेंट को पढाई का पूरा खर्चा मिलता है। इसके लिए नेशनल स्कालरशिप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस स्कॉलरशिप के लिए प्रत्येक वर्ष जुलाई से अक्टूबर महीने में ऑनलाइन रूप से आवेदन लिया जाता है।
केंद्र सरकार के अतिरिक्त मिलने वाली दूसरी स्कालरशिप
- राज्य सरकारें अपने राज्य के इंजीनियरिंग छात्रों के लिए विशिष्ट छात्रवृत्तियां प्रदान करती हैं। छात्रों को अपने राज्य के शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर इन योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।
- देश के कई सारे निजी ट्रस्ट और फाउंडेशन विशेष रूप से इंजीनियरिंग छात्रों के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करते हैं। छात्रों को ऑनलाइन पोर्टल्स और मीडिया सूचनाओं के माध्यम से इन अवसरों का पता लगाना चाहिए।
- शिक्षा ऋण कई बैंकों द्वारा इंजीनियरिंग पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं। छात्रों को अपनी वित्तीय स्थिति और बैंक ऋण ब्याज दरों की तुलना करनी चाहिए ताकि एक उपयुक्त योजना चुन सकें।
नोट : केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी स्कॉलरशिप नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल द्वारा भारी जाती है। ऊपर बताए गए महीने के अतिरिक्त दूसरे समय में भी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन माँगा जा सकता है। इसलिए स्कॉलरशिप पोर्टल को नियमित रूप से विजिट करते रहे। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे।
Post a Comment
Post a Comment