-->

Sam Global University Bhopal[SGU] : परिचय ,एडमिशन प्रक्रिया , कोर्स तथा टूशन फी - 2023-24

Post a Comment
Sam Global University Bhopal

सैम यूनिवर्सिटी परिचय 

सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी भोपाल मध्य प्रदेश में स्थित एक प्रमुख प्राइवेट यूनिवर्सिटी है जो विभिन्न कोर्स में  अंडर ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट की उपाधि प्रदान करता है । सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर रिसर्च के लिए जाना जाता है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 2007 में हुई थी। यह यूनिवर्सिटी द्वारा भारतीय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा मान्यता प्राप्त है। सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी 100 एकड़ परिसर के हरे-भरे वातावरण में फैला हुआ है तथा यह अत्याधुनिक सुविधाओ से लैस हैं। SGU 12 कॉलेज के माध्यम से विभिन्न यूजी , पीजी तथा डॉक्टरेट कार्यक्रम प्रदान करता है।

सैम यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित कोर्स

सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी में विभिन्न कोर्स संचालित होते है जैसे इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कंप्यूटर एप्लीकेशन, कला, वाणिज्य, विज्ञान, शिक्षा, कृषि, पत्रकारिता और मास कम्युनिकेशन, लॉ, होटल मैनेजमेंट, लाइब्रेरी साइंस। यूनिवर्सिटी में संचालित कोर्स का विवरण निम्न है :
  • इंजीनियरिंग: कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग 
  • मैनेजमेंट : बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, फाइनेंस मैनेजमेंट आदि।
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन: कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग 
  • कला: इंग्लिश, हिंदी, संस्कृत, इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान 
  • वाणिज्य: बीकॉम, सीए, सीएस, एमबीए 
  • विज्ञान: बीएससी फिजिक्स, बीएससी केमिस्ट्री, बीएससी मैथ्स, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, बीएससी माइक्रोबायोलॉजी , नर्सिंग ,फार्मेसी , आयुवेर्द 
  • शिक्षा: बीएड, एमएड, बीएलएड 
  • कृषि: बीएससी (एग्रीकल्चर), एमएससी (एग्रीकल्चर) 
  • पत्रकारिता और मास कम्युनिकेशन
  • लॉ: बीए एलएलबी, एलएलएम 
  • होटल मैनेजमेंट: बीएचएम, सीएचएम 
  • लाइब्रेरी साइंस: बीएलआईएससी, एमएलआईएससी

सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी प्रवेश प्रक्रिया 

एसजीयू में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है। प्रवेश प्रक्रिया में योग्यता परीक्षा के स्कोर, पिछली परीक्षाओं में प्राप्त अंक और  प्रवेश परीक्षा (कुछ कार्यक्रमों के लिए) के आधार पर चयन किया जाता है। सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी योग्य और जरूरतमंद छात्रों के लिए विभिन्न स्कालरशिप भी प्रदान करता है।

शैक्षणिक योग्यता   

सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित विभिन्न कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार के पास निम्न शैक्षिणिक योग्यता होनी चाहिए :
  • बी.टेक: 10+2 (पीसीएमबी) के साथ न्यूनतम 50% अंक और जेईई मेन/नीट या राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश।
  • एमबीए: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री के साथ और कैट/मैट/सीमैट आदि किसी राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के स्कोर।
  • बी.ए:  न्यूनतम 50% अंक के साथ 10+2 किसी भी स्ट्रीम में  

सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी कोर्स फी 

यूनिवर्सिटी 60 से ज्यादा कोर्स संचालित करता है। विभिन्न कोर्स की अवधि भिन्न भिन्न होती है इसलिए इन कोर्स का फी भी भिन्न भिन्न होता है। ज्यादा जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करे। 

सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी संपर्क सूत्र 

ऑफिसियल वेबसाइट : https://www.samglobaluniversity.ac.in/ या यहाँ क्लिक करे 
एड्रेस : SAM Global UniversityKolua, Gram Adampur Chawni, Raisen Road, Bhopal (M.P.) 462021

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter