झारखण्ड स्टाप सिलेक्शन कमीशन भर्ती -2023
झारखण्ड स्टाप सिलेक्शन कमीशन ने जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन माँगा है। जो अभ्यर्थी निम्नांकित योग्यत रखते है वैसे अभ्यर्थी इस पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस आवेदन प्रक्रिया से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकरी के लिए इस लेख को अंतिम तक पढ़े।
झारखण्ड स्टाप सिलेक्शन कमीशन भर्ती -2023 के लिए शैक्षिणिक योग्यता
ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदक के पास तीन वर्षीय डिप्लोमा की डिग्री इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ,मैकेनिकल इंजीनियरिंग तथा सिविल इंजीनियरिंग में होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त कुछ पोस्ट ऐसे भी जिसमे आवेदन करने के लिए आवेदक के पास मैकेनिकल ,ऑटोमोबिल ,इलेक्ट्रीशियन या प्लंबिंग में आईटीआई की सर्टिफिकेट होनी चाहिए।
- शैक्षणिक योग्यता : डिप्लोमा या आईटीआई
- निम्नतम उम्र सिमा : 35 वर्ष
- ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 13/06 / 2023
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 15 /07 /2023
झारखण्ड स्टाप सिलेक्शन कमीशन भर्ती -2023 के लिए आवेदन शुल्क
ऑनलाइन आवेदक का आवेदन तभी स्वीकृत किया जायेगा जब वे सफलता पूर्वक आवेदन शुल्क जमा कर देंगे। विभिन्न समुदाय के लोगो के लिए आवेदन शुल्क निम्न है :
- सामान्य / ओ बी सी / इ डब्ल्य एस : 100 रुपए
- अनुसूचित जाती /अनुसूचित जन जाति : 0 रूपये
- महिला उम्मीदवार : 0 रूपये
झारखण्ड स्टाप सिलेक्शन कमीशन भर्ती -2023 की कुल वैकेंसी
विभिन्न पद के लिए कुल 1551 पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। सभी रिक्त पदों की जानकारी निचे दी जा रही है।
- जूनियर मैकेनिकल इंजीनियर : 107
- जूनियर सिविल इंजीनियर : 1279
- जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर : 50
- मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर : 44
- स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर :55
- पाइप लाइन इंस्पेक्टर : 16
झारखण्ड स्टाप सिलेक्शन कमीशन भर्ती -2023 की सैलरी
विभिन्न पोस्ट पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को निम्न सैलरी के साथ अन्य दूसरी सुविधाएं दी जाएँगी :
- जूनियर मैकेनिकल इंजीनियर : 35400 रूपये
- जूनियर सिविल इंजीनियर : 35400 रूपये
- जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर : 35400 रूपये
- मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर : 35400 रूपये
- स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर :25500 रूपये
- पाइप लाइन इंस्पेक्टर : 19900 रूपये
झारखण्ड स्टाप सिलेक्शन कमीशन भर्ती -2023 की चयन प्रक्रिया
सफलता पूर्वक आवेदन करने वाले आवेदक को कंप्यूटर आधारित परीक्षा पास करनी होगी। इस परीक्षा में कुल 120 प्रश्न होंगे जिनमे से प्रत्येक सही प्रश्न के उत्तर के लिये 3 अंक तथा गलत उतर के लिए एक अंक काट लिए जायेंगे। इसके लिये आवेदक को कुल 120 मिनट का समय दिया जायेगा। परीक्षा में 80 प्रश्न सामान्य इंजीनियरिंग तथा 40 प्रश्न समान्य ज्ञान से पूछे जायेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें