Immersion Rod Water Heater क्या होता है?
यह विधुतीय मशीन है जिसका उपयोग बिजली द्वारा पानी गर्म करने के लिए किया जाता है। ज्यादातर लोग सर्दियों में पानी गर्म करने के लिए इसका उपयोग करते है। इसका उपयोग बिलकुल आसान होता है। कोई भी व्यक्ति इसका उपयोग कर सकता है। इससे किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। इस पोस्ट में आपको को सस्ता तथा किफायती वाटर हीटर की जानकारी मिलेगी इसलिए इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़े।
1. Bajaj Immersion Rod Water Heater
मूल्य Rs.599
यह भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बाजाज द्वारा बनाया गया सबसे बढ़िया और सस्ता वाटर हीटर है। इस वाटर हीटर का उपयोग इंडिया में सबसे ज्यादा किया जाता है। इसकी कुल दक्षता 1.5 किलोवाट है। अर्थात यह 1500 वाट शक्ति का वाटर हीटर है। यह पुरे एक बाल्टी पानी को गर्म करने में कुल 280 सेकंड का समय लेगा और 0.125 यूनिट बिजली खर्च करेगा। यदि आपके घर लगे बिजली का मूल्य 10 रूपये प्रति यूनिट है तब आपको एक बाल्टी पानी गर्म करने के लिए मात्र 10 x 0.125 = 1.25 रूपये खर्च करने होंगे।
इसकी विशेषता
- इसे बनाने के लिए ताम्बा का उपयोग किया गया है जिससे यह कम मात्रा में बिजली खपत करता है।
- यह 220 से 250 वोल्ट पर आसानी से कार्य करता है।
- यह 40 cm लम्बा है।
- इसमें जंग लगने की सम्भावना बहुत कम है।
- इसकी वारंटी एक वर्ष की है।
इस वाटर हीटर को ऑनलाइन अमेज़न से खरीदने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
2. Balaji Stainless Steel Immersion Rod Water Heater
मूल्य Rs.499
यह बालाजी कंपनी द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे सस्ता और बढ़िया वाटर हीटर है। इसकी भी दक्षता 1.5 किलोवाट अर्थात 1500 वाट है। यह भी एक बाल्टी पानी को गर्म करने के के लिए लगभग पांच मिनट का समय लेता है और बराबर मात्रा में विधुत ऊर्जा खर्च करता है। इसकी भी विशेषता ऊपर बताये गए हीटर की जैसी है।
बालाजी वाटर हीटर की विशेषता
- इसमें कॉपर वायर का उपयोग किया गया है जिससे यह कम मात्रा में बिजली खपत करता है।
- यह 220 से 250 वोल्ट पर आसानी से कार्य करता है।
- यह 35 cm लम्बा है।
- इसकी क्षमता 1500 वाट है।
- इसकी वारंटी एक वर्ष की है।
इसे ऑनलाइन अमेज़न से अभी आर्डर करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
This blog is about how to do an Immersion Heater. I'm impressed with your knowledge. Thanks for sharing the very informative blog with us. Keep sharing more blogs!!
जवाब देंहटाएंInformative Blog! You have explained nicely abou the features of Immersion Heaters. Thank You for providing the useful information.
जवाब देंहटाएं