-->

बिहार आईटीआई -2023 (Bihar ITI -2023) ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुल्क , योग्यता तथा परीक्षा तिथि

Post a Comment

बिहार आईटीआई - 2023 आवेदन 

बिहार में संचालित सभी सरकारी तथा गैर सरकारी आईटीआई कॉलेज में एडमिशन के लिए ,बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड राज्य स्तर पर पुरे बिहार में एक प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है जिसे ITICAT के नाम से जाना जाता है। इस प्रवेश परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थी को बिहार के विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी आईटीआई कॉलेज में एडमिशन मिलता है। बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड  इस परीक्षा को प्रत्येक वर्ष आयोजित करता है। 

बिहार आईटीआई फॉर्म भरने की योग्यता क्या होती है ?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निचे दी गई योग्यता होनी चाहिए।यदि आपके पास  निचे दी गई योग्यता है तब आप बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है :

  • आवेदक को भारत का निवासी होना चाहिए 
  • आवेदक या आवेदिका का उम्र कम से कम 14 वर्ष होना चाहिए। 
  • आवेदक को कम से कम 10th पास होना चाहिए। 
  • यदि कोई आवेदक अपने केटेगरी में छूट चाहता है तब उसे निवास प्रमाण पत्र के साथ साथ जाति प्रमाण पत्र भी लगाना होगा।
  • यदि कोई आवेदक 12th पास है तब वह भी आवेदन कर सकता है। 
  • जो विद्यार्थी इस वर्ष 10th की परीक्षा दे रहे है वे भी आवेदन कर सकते है लेकिन कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए उन्हें मेट्रिक की परीक्षा पास होने होगी  

Bihar ITICAT 2023 का आवेदन शुल्क क्या है?

 बिहार आईटीआई के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदक को अपने केटेगरी के अनुसार निम्न शुल्क देना पड़ता है :

  • अन आरक्षित वर्ग  छात्र : Rs. 750 
  • आरक्षित वर्ग छात्र  : Rs. 350 
  • विकलांग छात्र :Rs. 100 

Bihar ITICAT - 2023 का फॉर्म कब भरा जाता है?

सामान्यतः Bihar ITICAT का आवेदन फॉर्म ऑनलाइन प्रत्येक वर्ष अप्रैल या मई के महीने में भरा जाता है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदक को नियमित रूप से ऑफिसियल वेबसाइट को विजित करते रहना चाहिए। 

Bihar ITICAT प्रवेश परीक्षा का पैटर्न क्या होता  है?

यह एक ऑफलाइन परीक्षा होता है जिसमे मैथ(50) ,केमिस्ट्री(50) तथा फिजिक्स(50) से  कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है। इस परीक्षा में परीक्षार्थी को कुल दो घंटा तीस (2:30) मिनट का समय मिलता है। प्रत्येक सही जवाब के लिए दो मार्क्स मिलता है। गलती करने पर को अंक नहीं कटता है। 

Bihar ITICAT - 2023 प्रवेश परीक्षा का सिलेबस क्या है?

बिहार आईटीआई संयुक्त प्रवेश परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्न दशवी (10th) के सिलेबस से होते है। ये सभी प्रश्न गणित ,भौतिक विज्ञानं ,रासायनिक विज्ञानं ,जीव विज्ञानं तथा सामाजिक विज्ञानं से होते है। परीक्षा ज्यादा कठिन नहीं होता है। यदि किसी विद्यार्थी ने सभी सिलेबस को ठीक से पढ़ा है तब वह इस परीक्षा को आसानी से पास कर सकता है। 

Bihar ITICAT प्रवेश परीक्षा रिजल्ट कब आउट होता है? 

परीक्षा समाप्त होने के बाद बोर्ड परीक्षा का मूल्याङ्कन करता है तथा अगस्त महिना में रिजल्ट आउट करता है। विद्यार्थी के मार्कशीट में कुल अंक तथा उसके आधार पर रैंक होता है। जो विद्यार्थी इस परीक्षा को पास करने सफल हो पाते है सिर्फ उनका ही रिजल्ट आउट होता है। परीक्षार्थी के रैंक के आधार पर उनको काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है। 

Bihar ITICAT के काउंसलिंग में कौन से प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है?

पवेश परीक्षा पास करने वाले  सभी अभ्यर्थी को उनके रैंक के अनुसार काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है। काउंसलिंग के बाद अभ्यर्थी को उनके रैंक के आधार पर ट्रेड तथा कॉलेज एलाट कर दिया जाता है। काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थी को अपने साथ निम्न प्रमाण पत्र लेकर आना होता है :
  • कक्षा 10 वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • बिहार ITICAT एडमिट कार्ड
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • जाति  प्रमाणपत्र
  • विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र
  • प्रवासन प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter